सिटीन्यूज़ नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप चंडीगढ़। टेस्ट प्रिपरेटरी सेवाओं में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 1) में 34 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल कर प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।परिणामों में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में अर्नव जिंदल, 99.98 पर्सेंटाइल के साथ केशव बंसल, 99.98 पर्सेंटाइल के साथ पुष्टि मित्तल, 99.98 पर्सेंटाइल के साथ शौर्य शर्मा, 99.93 पर्सेंटाइल के साथ पुलकित मलिक, 99.93 पर्सेंटाइल के साथ काव्या, 99.90 पर्सेंटाइल के साथ गौरव सिंह, 99.81 पर्सेंटाइल के साथ पारिख गोयल, 99.81 पर्सेंटाइल के साथ निकुंज जिंदल, 99.80 पर्सेंटाइल के साथ भाव्या गर्ग, 99.61 पर्सेंटाइल के साथ मनन गर्ग, 99.60 पर्सेंटाइल के साथ दिविजा दीवान, 99.35 पर्सेंटाइल के साथ अर्नव, 99.20 पर्सेंटाइल के साथ अनिरुद्ध, 99.17 पर्सेंटाइल के साथ आरज़ू, 99.10 पर्सेंटाइल के साथ हर्षित शामिल हैं।सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य अकादमिक और व्यवसाय प्रमुख, अमित सिंह राठौर ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और सही मार्गदर्शन के साथ, ये उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए गए हैं। ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश हेतू जेईई मेन अनिवार्य है। छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली परीक्षा की तैयारी करवाने के साथ उनकी पूरी क्षमता को उजागर करना व शैक्षणिक उपलब्धियों में सफलता दिलाना ही आकाश एजुकेशनल का उद्देश्य रहा है।